8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Amit Shah in Indore: इंदौर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भगवान परशुराम की जन्मस्थली के लिए रवाना

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इंदौर पहुंच गए हैं। यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। यहां से वो भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव के लिए निकल गए हैं।

2 min read
Google source verification
amit.png

Amit Shah in Indore: इंदौर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भगवान परशुराम की जन्मस्थली के लिए रवाना

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे। इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनकी अगवानी की। इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। बता दें कि, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह यहां से भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव के लिए रवाना हो गए हैं। अमित शाह वापस लौटकर इंदौर में संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा के बूथ कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे। इसमें इंदौर संभाग के 9 जिलों के 186 मंडल अध्यक्ष के साथ साथ 10311 बूथ अध्यक्ष और लगभग 50 हजार कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं।

आपको बता दें कि, जानापाव ब्राह्मणों के लिए सबसे बड़ा तीर्थस्थल माना जाता है। इंदौर के महू की पहाड़ियों पर भगवान परशुराम की जन्मस्थली है। मध्य प्रदेश में 8 से 10 फीसदी ब्राह्मण समाज के लोग है। राजनीतिक दृष्टिकोण से देखें तो 50 सीटों पर ब्राह्मण समाज सीधा प्रभाव दिखाई देता है। माना जा रहा है कि, अमित शाह परशुरा की जन्मस्थली से बड़ा सियासी मैसेज देने वाले हैं।

यह भी पढ़ें- Metro Rail Corporation में निकली भर्ती, इच्छुक उम्मीदवार इस तारीख तक करें आवेदन


सम्मेलन में आ रहे हैं 50 हजार कार्यकर्ता !

इंदौर में संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचने के लिए सभी कार्यकर्ता बसों के जरिए पहुंच रहे हैं। कनकेश्वरी धाम में होने वाले सम्मेलन की तैयारी की जानकारी देते भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि, संभाग के जिलों से 15 हजार कार्यकर्ता पहुंचेंगे, जबकि जिले की 9 विधानसभा सीटों से लगभग 35 हजार कार्यकर्ता इस सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें- व्यापारी खोलता रह गया दुकान का ताला, पीछे से लाखों रुपयों से भरा बैग ले गए बदमाश, घटना CCTV में कैद


क्या है तैयारी ?

आयोजन स्थल को दो वाटरप्रूफ डोम से कवर्ड किया गया है। इसी के आसपास के एक किमी हिस्से में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। सम्मेलन में शामिल होने के बाद वे भगवान परशुराम की जन्म स्थली जानापाव भी जाएंगे। कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के बाद शाह होटल मैरिएट में संभाग के नेताओं के साथ चर्चा भी करेंगे। पहले यह बैठक जावरा कंपाउंड कार्यालय में होनी थी, लेकिन इसका स्थान बदला गया है। बैठक में मालवा-निमाड की सीटों की स्थिति पर चर्चा की जाएगी।